ननखड़ी क्षेत्र की बंद सड़कों और बस सेवाओं को बहाल करने की मांग पर प्रतिनिधिमंडल ने SDM रामपुर को सौंपा ज्ञापन
ननखड़ी क्षेत्र के खड़ाहन,खुन्नी पनौली जाहु,खोलीघाट व गाहन का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व हिमकोफेड अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कौल सिंह नेगी व भाजपा मंडल अध्यक्ष ननखड़ी जियालाल की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी रामपुर से मिला और ननखड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में बताया गया कि ननखड़ी क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी सड़को को खोलने और रामपुर खोलीघाट नागाधार बस ,व रामपुर बाघी बस को ट्रांसमीट किया जाये ताकि क्षेत्र की जनता को आने जाने की सुविधा मिल सकें और बच्चों को स्कूल जाने में कोई भी मुसीबत न हो,प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम रामपुर ने आश्वासन दिया है कि इस कार्य को जल्द से जल्द किया जायेगा,
भाजपा नेता कौल सिंह ने कहा कि विगत 13 अगस्त से आपदा आने के बाद ,खड़ाहन के साथ एक बघारी नामक स्थान पर ढंगा गिर जाने से इन पांच पंचायतो के लिए बस सेवाएं बंद हो चुकी है,जिससे यहाँ के पांच पंचायतो के लोग प्रभावित् हुए है,रूट पर बस सेवा न होने से लोगों को अपने दैनिक कार्यों और यात्रा के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,इस क्षेत्र मे चार बसे जाती थी,यहाँ के ग्रामीण लगातार लोनीवी विभाग से सड़क बहाल करने की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हे राहत के नाम् पर केवल आश्वाशन ही मिल पाया,यही कारण है कि आज प्रभावित पंचायत के ग्रामीणों को sdm से सड़क खोलने को लेकर् आवाज उठानी पड़ी,उन्होंने मांग उठाई है कि बघारी वाले अवरुद्ध जगह पर शीघ्र अति शीघ्र सड़क बहाली का कार्य कर लोगो को जल्द से जल्द बस सुविधा प्रदान की जाये और जब तक यहां पर काम पुरा नही किया जाता तब तक इस स्थान पर बसों को ट्रांसमिट किया जाये,जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों,स्कूली बच्चों,बीमार लोगो और नौकरी पेशा लोगो को पेश आ रही दिक्क़तो से निजात् मिल सकेगी,
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ननखड़ी व प्रधान ग्राम पंचायत शोली जिया लाल लम्बरदार जी ,उपाध्यक्ष पिंकू श्याम ,ग्राम केंद्र अध्यक्ष बिहारीलाल ,प्रधान खोलीघाट अनीता ,उपप्रधान जाहु महावीर ,पूर्व किसान मोर्चा देवी सिंह ,पथिक मैहता ,जीवत राम ,अशोक श्याम ,हरिसिंह ,सोहन लाल , स्थानीय महिला रामेश्वरी जी ,महिला मंडल रेश्टुधार सचिव सीमा जी ,खोलीघाट महिला मंडल उपाध्यक्षा श्रीमति बतू देवी ,हेमराज ,मोहन लाल ,सुरेंद्र चौहान ,नरेंद्र श्याम ,गोपाल मैहता ,सतपाल सभी स्थानीय लोग उपस्थित रहें ।


