लैब में हाईब्रिड चरस की खेती का पर्दाफाश! एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने की पुष्टि
जिला कांगड़ा अंतर्गत नगरोटा बगवां के गांव जसौर में समीर डोगरा पुत्र स्व. शक्ति चन्द गांव जसौर डाकघर रौंखर तहसील नगरोटा बगवां जिला कागंडा के रिहायशी मकान के कमरों में तथा लैंटर पर गमलों में अवैध रूप से उगाई गई भांग की आधुनिक / हाईव्रिड खेती और विदेशी व भारतीय करंसी जोकि निम्न प्रकार से है बरामद की गई
23 जीवित पौधे (गमलों में उगाए गए)
13 पौधे जड़ सहित (कलमें)
27 कटे हुए पौधे
3 पारदर्शी लिफाफे सूखी भांग की पत्तियों सहित
14 डॉलर अमेरिकी करंसी, 02 नेपाली 5/5 रूपये के नोट और 13,300/- भारतीय करंसी
पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके विरुद्ध पुलिस थाना नगरोटा बगवां में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।


