धर्मशाला गोलीकांड: 48 घंटे में पुलिस ने दबोचे पांच आरोपी युवक
धर्मशाला के कोतवाली बाजार में 19 सितम्बर की देर रात हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटना के मात्र 48 घंटे के भीतर ही पंजाब के पांचों युवकों को अमृतसर से गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया है।
घटना रात करीब 1:20 बजे उस समय हुई जब दो गुटों में झगड़ा हुआ और झगड़े के दौरान एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक और कार सवार युवकों के बीच आधे घंटे तक मारपीट हुई, जिसके बाद गोली चली।
गिरफ्तार आरोपी
जसप्रीत सिंह (मुख्य आरोपी, जिसने गोली चलाई), निवासी बटाला, गुरदासपुर
रणजीत सिंह, निवासी बटाला, गुरदासपुर
अर्शप्रीत सिंह, निवासी बटाला, गुरदासपुर
जितेन्द्र सिंह, निवासी बटाला, गुरदासपुर
नीरज, निवासी बटाला, गुरदासपुर
पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
कानूनी कार्रवाई
मामले में थाना धर्मशाला में अभियोग संख्या 153/2025 दर्ज कर आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं और आयुध अधिनियम, 1959 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी कांगड़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इन्हें जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।
👉 पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों के पास मौजूद पिस्टल लाइसेंसी थी या अवैध और झगड़े की असली वजह क्या थी।


